मऊ, जून 22 -- मऊ। कभी बूंदाबादी तो कभी बारिश के बाद भी जनमानस को उमस से राहत नहीं मिल पा रही है। रविवार सुबह बादल छाने के बाद बूंदाबादी के साथ ठंडी हवा चलने से मौसम सुहाना रहा, लेकिन 11 बजे के बाद तेज धूप निकलने से उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। वहीं, अधिकतम तापमान .90 डिग्री की वृद्धि के साथ 35.6 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दिनभर उमस से परेशान रहे लोगों को शाम में हुई बारिश ने राहत दिला दी। जुन माह की शुरुआत में तीखी धूप और उमसभरी गर्मी से जनपदवासी परेशान थे। ऐसे में एसी कमरों से बाहर निकलते ही लोगों को चिपचिपी गर्मी झेलनी पड़ रही थी, लेकिन बीते चार दिन पहले मौसम ने करवट ली और कभी हल्की तो रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। वहीं, तापमान में गिरावट होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली थी, लेकिन रविवार को मौसम एक बा...