बागपत, जुलाई 7 -- बागपत में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सोमवार की सुबह घंटों तक बूंदाबांदी होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन दोपहर होते ही उमसभरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश होने का अनुमान जताया है। सोमवार की सुबह लोग सोकर उठे, तो आसमान में काले बादलों का डेरा मिला। सुबह करीब सात बजे हल्की हवा के साथ बूंदाबांदी होने लगी। जो करीब डेढ़ घंटे तक चली। बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन दोपहर होते ही उमसभरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। उमस के चलते लोग पसीनों से तरबतर नजर आए। अधिकांश लोग घरों में एसी और कूलर का सहारा लेकर गर्मी से राहत पाते नजर आए। वहीं, बूंदाबांदी से जगह-जगह कीचड़ फैल गया, जिसके चलते सुबह के समय लोगों को आवागमन के समय परेशानी उठानी पड़ी। मौसम विभाग ने अगल...