बुलंदशहर, अगस्त 26 -- फोटो-2 - गर्मी में लोगों का हाल-बेहाल, तापमान 32 डिग्री पर पहुंचा - बारिश के बाद भी लोगों को नहीं मिल रही राहत बुलंदशहर, संवाददाता। मौसम का मिजाज रोजाना बदल रहा है। धूप-छांव के बीच गर्मी बूंदाबांदी से गर्मी का असर बढ़ रहा है। मंगलवार को सुबह से गर्मी में लोग पसीनों से भीगे रहे। दोहपर में तेज धूप के चलते गर्मी का अहसास हुआ। न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया। बारिश के बाद भी गर्मी में लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। कभी तेज धूप तो कभी बादलों के छाए रहने का सिलसिला बना हुआ है। अब सोमवार को देर रात से झमाझम बारिश का मौसम बना रहा। तड़के तक रूक-रूककर बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। दिन बढ़ने के साथ मौसम का मिजाज बदल गया। दोपहर के समय धूप-छांव के बीच लोगों को गर्मी झेलनी पड़ी। दिनभर बादलो...