बुलंदशहर, अगस्त 13 -- मौसम का मिजाज रोजाना करवट बदल रहा है। कभी बारिश से गर्मी में राहत मिल रही है तो कभी धूप-छांव के बीच गर्मी परेशान कर रही है। मंगलवार को सुबह से बूंदाबांदी के साथ बारिश के बादल मंडराते रहे। दिन बढ़ने के साथ ही धूप-छांव का मौसम बन गया। जिससे लोगों को गर्मी का अहसास हुआ। न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अभी तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। मंगलवार को सुबह से ही मौसम रंग बदलता रहा। सुबह के समय बादलों की आवाजाही से गर्मी का असर कम हो गया। जिससे लोगों को राहत मिली, लेकिन दोपहर के समय कभी तेज धूप तो कभी बादल छाए रहे। इससे तेज धूप के साथ उमसभरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया। गर्मी में लोग पसीनों से तर-बतर हो गए। बारिश के बाद गर्मी का असर तेज ...