लखीमपुरखीरी, मई 18 -- जिले में मौसम के तेवर लगातार बदलते नजर आ रहे हैं। शनिवार की सुबह जहां बूंदाबादी से मौसम सुहावना रहा वहीं कुछ देर बाद निकली तेज धूप ने लोगों को बेहाल किया। जैसे-जैसे दिन चढ़ा मौसम ने अचानक करवट ली और दोपहर तक तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। धूप में तेजी आने के बाद लोगों को तपिश का अहसास हुआ। वही मौसम के जानकारों का कहना है कि एक दो दिनों में बारिश होने की संभावना है। शनिवार को सुबह आसमान में बादल छा गए। हवाएं चलने से गर्मी से राहत मिली। वहीं कुछ देर बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया। इसके बाद तेज धूप निकली। गर्म हवाओं के चलते दोपहर के समय लोगों को गर्मी ने बेहाल किया। राहगीरों और दुकानदारों को छांव और ठंडे पेय पदार्थों का सहारा लेना पड़ा। दोपहर के समय सड़कों पर आवाजाही भी पहले की तुलना में कम देखी गई। मौसम ...