मुरादाबाद, मार्च 1 -- शनिवार को मौसम ने दो अलग-अलग रंग दिखाए। सुबह घने बादल छाए होने के साथ रिमझिम बारिश हुई, जबकि, मध्यान्ह से आसमान साफ होकर चमकदार धूप खिल उठी और तापमान तेजी के साथ चढ़ गया। पिछले दो दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के असर से मुरादाबाद में आसमान बादलों से ढका हुआ था। दो दिनों में तेज हवा के साथ बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी हुई। शनिवार को सुबह में घने बादल छाए नजर आए और सुबह नौ बजे के करीब हल्की रिमझिम बारिश हुई। बारिश के चलते मौसम में ठंडक महसूस की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...