बुलंदशहर, अगस्त 7 -- बारिश के मौसम में भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। पिछले दो दिनों से कभी तेज तो कभी हल्की बारिश का सिलसिला बना हुआ है। ऐसे में सिर्फ बारिश के दौरान ही मौसम सुहाना हो रहा है। जिससे गर्मी में राहत मिल रही है। इसके अलावा भीषण उमस का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को तड़के तक रूक-रूककर बारिश होती रही। इससे गर्मी में राहत मिली। दिन बढ़ने के साथ ही धूप-छांव का मौसम हो गया। इससे गर्मी बढ़ने पर लोगों का हाल-बेहाल रहा। अधिकतम तापमान एक डिग्री उछाल के बाद 32 पर पहुंच गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पर बरकरार है। मंगलवार देर रात करीब दो बजे से बारिश का मौसम बना। रिमझिम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। बुधवार तड़के तक रूक-रूककर बारिश होती रही। बारिश के चलते गर्मी के तेवर कम हुए तो लोगों को गर्मी से राहत मिली। दोपहर...