बुलंदशहर, अगस्त 5 -- सावन माह में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। सोमवार को तड़के से झमाझम बारिश शुरु हो गई। बारिश के चलते मौसम सुहाना हुआ। दिन बढ़ने के साथ ही बूंदाबांदी का मौसम बना रहा। दोपहर के समय बारिश के वावजूद उमस ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया। इस दौरान तापमान में भी कोई खास बदलाव नहीं हुआ। वहीं बारिश के चलते जलभराव और कीचड़ की समस्या बनी रही। जिसके चलते लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोमवार को सुबह के समय झमाझम बारिश हुई। रूक-रूककर हुई बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हो गया। भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली, लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही मौसम का मिजाज बदल गया। दोपहर के समय बारिश थमने पर उमस महसूस की गई। हालांकि इस दौरान आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही, लेकिन उमस क...