संतकबीरनगर, मई 22 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। जिले में कई दिनों से मौसम का उतार चढ़ाव हो रहा है। दो दिन से बारिश व धूप का सिलसिला चल रहा है। बुधवार को भी मौसम में उतार-चढ़ाव होता रहा। सुबह के समय धूप निकली। दो घंटे के बाद बदली शुरू हो गई। फिर दस बजे से बूंदाबांदी के साथ बारिश शुरू हो गई। लगभग आधे घंटे की बारिश से मौसम सुहाना हो गया। बारिश से शहर की गलियों में कीचड़ हो जाने से लोगों को आने जाने में दिक्कतें हुईं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश हुई। जिले में एक दिन पहले बारिश हुई। फिर दोपहर बाद धूप निकलने से गर्मी बढ़ गई। बुधवार को सुबह के समय धूप निकली। दिन चढ़ने के साथ गर्मी में तेजी आने लगी। उसके मौसम ने पलटी मारी। देखते-देखते लगभग नौ बजे के बाद बादल होने शुरू हो गए। उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के साथ बदली शुरू हो गई। दस बजते-बजते अंधेरा छा...