बागपत, मई 27 -- खेकड़ा क्षेत्र में सोमवार की सुबह बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं, बागपत और बड़ौत क्षेत्र में सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही आसमान साफ हुआ, तो तेज धूप निकल आई। जिसके बाद उमशभरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। दोपहर के समय लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में दुबके रहे। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कभी तेज धूप निकल रही है, तो आसमान में बादल छा रहे है। कभी तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है, तो कभी लू के थपेड़े लोगों को बेहाल कर रहे है। रविवार की रात जिलेभर में जोरदार बारिश हुई थी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। सोमवार की सुबह लोग सोकर उठे, तो आसमान काले बादलों से पटा मिला। खेकड़ा क्षेत्र में तो करीब आधे घंटे तक बारिश ...