हरिद्वार, अक्टूबर 7 -- हरिद्वार, संवाददाता। धर्मनगरी में मंगलवार को सुबह के समय लोग बारिश से परेशान रहे। इस दौरान लोगों को बारिश में भीगकर आवाजाही करनी पड़ी। बारिश रुकने के बाद आसमान में धूप निकल गई। शाम तक लोग तेज धूप से जूझते रहे। लेकिन शाम के समय मौसम में ठंडक बन गई। रात के समय भी धर्मनगरी में ठंड का अहसास बढ़ गया। धर्मनगरी में सोमवार देर रात शुरू हुई बारिश मंगलवार को सुबह नौ बजे तक जारी रही। बारिश के बीच लोगों के जरूरी काम प्रभावित हो गए। बारिश के दौरान कटहरा बाजार, पीठ बाजार, चौक बाजार, पुरानी अनाज मंडी, पुरानी सब्जी मंडी आदि क्षेत्र में जलभराव हो गया। सुबह लोग बारिश में भीगते हुए जलभराव से गुजरने को मजबूर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...