बुलंदशहर, अक्टूबर 5 -- जिले में सोमवार से बारिश के बादल मंडरा सकते हैं। इस दौरान दो दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं। तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। न्यूनतम तापमान 23 और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। बारिश के बाद गर्मी से राहत की उम्मीद है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी का असर कम हो जाएगा। इसके बाद तापमान भी 27 से 30 के बीच बना रहेगा। गर्मी से फिलहाल राहत नहीं मिल पा रही है। धूप-छांव के बीच उमस भरी गर्मी से लोग पसीनों में तर-बतर हो रहे हैं। हालांकि तापमान में राजाना उतार-चढ़ाव हो रहा है, लेकिन गर्मी का असर कम नहीं हुआ है। रविवार को सुबह से कभी तेज धूप तो कभी बादल छाए रहे। दिन बढ़ने के साथ ही धूप का असर तेज हो गया। गर्मी बढ़ने से लोग पसीनों से भीग गए। दोपहर के समय तेज धूप के चलते गर्मी में राहत नहीं मिल सकी। दि...