मुरादाबाद, अप्रैल 27 -- नगर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव के तहत आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रातः काल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसका कई स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। शाम को ब्राह्मण समाज द्वारा नगर व क्षेत्र के शोभायात्रा और प्रभात फेरी में सहयोग करने वाले व्यक्तियों का स्वागत व सम्मान किया गया। कांठ में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह के द्वितीय दिवस प्रातः काल हर्षोल्लास से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भगवान परशुराम का गुणगान किया। प्रभात फेरी का वैश्य सभा के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी के आवास एवं पंडित यतेंद्र शर्मा के आवास पर जलपान कराकर स्वागत किया गया। प्रभात फेरी में सोनिया शर्मा, दिया शर्मा, मनोरमा शर्मा, अनीता शर्मा, अनुजा शर्मा, सुनीता शर्मा, मीनू शर्मा, माया ...