बागेश्वर, मार्च 3 -- कपकोट, संवाददाता। कपकोट थाना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत किरौली गांव के कलनौ तोक निवासी एक व्यक्ति तीन दिन से लापता था। रविवार सुबह पत्नी ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई, दिन में पति का शव भयूं-गुलेर मोटर मार्ग के पास खाई में मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को खाई से निकाला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किरौली ग्राम के कनलौ तोक निवासी 45 वर्षीय त्रिलोक सिंह पुत्र पान सिंह की खीरगंगा पुल के पास चाय, समोसा आदि की दुकान है। वह रोजाना शाम को दुकान बंद कर अपने घर जाते थे। इधर, तीन दिन से वह घर नहीं पहुंचे। उनकी पत्नी चंपा देवी रविवार को थाने में पहुंची और पति की गुमशुदगी दर्ज कराई। दिन में पुलिस को भयूं-गुलेर मोटर मार्ग के पास खाई में शव पड़े होने की ...