बलिया, दिसम्बर 6 -- बलिया, संवाददाता। जिले में धान खरीद प्रक्रिया को सुचारू एवं समयबद्ध बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार की देर शाम कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने बताया कि शासन से जिले को 1.03 मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे हर हाल में पूरा किया जाना जरूरी है। उन्होंने कई धान क्रय केंद्रों पर खरीद की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी कि लक्ष्य के अनुरूप खरीद न होने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। कहा कि जिले के हर धान क्रय केंद्र को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार खरीद सुनिश्चित करनी होगी, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी धान क्रय केंद्र प्रतिदिन सुबह नौ बजे से शाम प...