बिहारशरीफ, दिसम्बर 19 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। भीषण शीतलहरी व कपकपाती ठंड की वजह से बच्चों को स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने का अंदेशा है।। इस लिहाज से डीएम कुंदन कुमार ने सुबह नौ बजे से पहले और शाम साढ़े चार बजे के बाद सरकारी, निजी व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाने का आदेश दिया है। बोर्ड परीक्षा संबंधित संचालित किए जाने वाले विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। डीएम ने डीईओ को सख्ती से इस आदेश को लागु कराने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...