लखीसराय, फरवरी 23 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर से अतिक्रमण को खत्म करने को लेकर एसडीएम चंदन कुमार ने शनिवार को समाजसेवी, व्यवासाईक व संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक किया। उन्होंने कहा है कि फुटपाथ खाली कराने को लेकर 2 दिनों तक अतिक्रमणकारियों को जागरूक करते हुए समझाया जाएगा। 2 दिन की जागरूकता के बाद भी जो अतिक्रमणकारी फुटपाथ को खाली नहीं करेंगे उनके विरूद्ध कार्रवाई शुरू की जाएगी। अतिक्रमणकारी दुकानदारों का दो बार जुर्माना वसुला जाऐगा। उसके बाद सामान जब्त करते हुए प्रशासन विधि सम्मत कार्रवाई भी करेंगी। इसके साथ ही अब शहर के अंदर सुबह नौ बजे तक ही छोटी या बडी गाडी से सामान का लोडिंग अनलोडिंग किया जाएगा। एसडीएम ने शहर के कई जगहों को अतिक्रमण को लेकर चिन्हित किया जिसमें विद्यापीठ चौक, पुरानी बाजार लोहर पटटी, पुरानी बाजार छोटी दुर्गा मंदिर से ...