मोतिहारी, अगस्त 15 -- मोतिहारी, हिप्र.। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में आज जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार झंडोतोलन करेंगे। झंडोतोलन को लेकर सभी तैयारियों पूरी कर ली गयी है। डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में फुल ड्रेस रिहर्सल हो चुका है। स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा। झंडोतोलन का है समय: गांधी मैदान में 9:00 बजे पूर्वाहन, कलेक्ट्रेट परिसर में 9:45, नगर निगम कार्यालय में 9:50, गांधी संग्राहालय में 10:10, जिला परिषद में 10:20, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10:30, पुलिस केन्द्र में 10:35, व महादलित टोला में 11:05 बजे झंडोतोलन किया जायेगा। परेड का होगा कार्यक्रम: 8:30 बजे पूर्वाहन में परेड को पंक्तिबद्ध होना है। 8:30 में साजेंट मेजर परेड का प्रभार लेंगे। 8:45 में पुलिस अधी...