बुलंदशहर, जुलाई 22 -- जिले में हल्की-तेज बारिश के साथ बादलों की आवाजाही का मौसम बना हुआ। इसके बाद भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। तापमान और मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच उमसभरी गर्मी से लोग परेशान हैं। मंगलवार को सुबह के समय बारिश के बादल मंडराते रहे। दिन बढ़ने के साथ उमस का असर बढ़ गया। दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी है, लेकिन इससे कोई राहत नहीं मिल सकी। न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया। पिछले कई दिनों से आसमान में कभी बादल तो कभी बारिश हो रही है। इस बीच धूप भी निकल रही। जिससे गर्मी का असर कम नहीं हो रहा है। मंगलवार को सुबह से बादलों की उमड़-घुमड़ होती रही। बारिश के बादल छाए रहे। दिन बढ़ने के साथ धूप-छांव का मौसम बना रहा। दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी के बाद ही बादल सिमट गए। इससे गर्मी में कोई राहत नहीं...