फतेहपुर, जून 5 -- फतेहपुर। इनदिनों मौसम बार-बार रंग बदल रहा है। कभी हल्की बारिश होने लगती है तो कभी तेज धूप निकल रही है। जिससे उमस अपना डेरा जमा रही है। बुधवार को सुबह धूप रही दोपहर में आसमान में बदली छाई और हल्की बारिश हुई। उसके बाद फिर चिलचिलाती धूप का लोगों को सामना करना पड़ा। चिपचिपी गर्मी लोगों को पूरे दिन बेहाल करती रही। शाम करीब चार बजे एक बार फिर हल्की फुहारें पड़ने लगी तो मौसम खुशनुमा हो गया। इस सप्ताह मौसम इसी प्रकार का बने रहने के आसार हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 26 डिग्री रिकार्ड किया गया। बार मौसम बदलने से लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। डाक्टरों का कहना है कि गर्मी से बचाव के लिए दिनचर्या बदलना बेहद जरूरी है। तापमान में उतार-चढ़ाव से स्वास्थ्य को लेकर परेशानियां बढ़ना स्वाभाविक है। लेकिन थोड़ी से ...