भदोही, सितम्बर 10 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में पतित पावनी के जल स्तर में बढ़ोत्तरी का क्रम मंगलवार को रुका। सुबह में दो घंटे में एक सेंटीमीटर बढ़ाव था जबकि 10 बजे के बाद जल स्तर स्थिर हो गया। इसके कारण लोगों को हल्की राहत मिली। उधर, बस्तियों तक पानी पहुंच चुका है। हालांकि जिले में अभी तक किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं हैं। सीतामढ़ी स्थित केंद्रीय जल आयोग के अनुसार सोमवार को जल स्तर दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा था। जबकि मंगलवार की सुबह छह बजे दो घंटे में एक सेंटीमीटर पानी बढ़ रहा था। लेकिन दिन में 10 बजे के बाद पानी स्थिर हुआ। आशा जाहिर किया कि अब पानी कम होगा। कहा कि मंगलवार को जलस्तर 78.90 मीटर दर्ज किया गया। कहा कि पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, हरिद्वार का पानी यमुना के जरिए गंगा में आने के कारण दिक्कतें हुई हैं...