शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- -'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने पर जनपद में भव्यता से मनाया गया आयोजन- सामूहिक गायन, प्रभातफेरी और रैली से गूंजा शाहजहांपुर जनपदफोटो 23 स्कूल कें एक साथ वंदे मातरम का गायन करतीं छात्राएं। 24 तिरंगे के साथ बच्चों ने करतब भी दिखाए। 25 एनसीसी कैडेटों संग बच्चों ने सामूहिक राष्ट्रगीत का आयोजन किया गया। 26 नगर निगम में नगरायुक्त के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। शाहजहांपुर, संवाददाता। राष्ट्रभाव और देशभक्ति के रंग में सराबोर शाहजहांपुर में शुक्रवार को राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ भव्यता से मनाई गई। विकास भवन सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों ने वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाइव प्रसारण को देखा। इस अवसर पर राष्ट...