इंदौर, दिसम्बर 28 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में जो हुआ, उसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चरित्र शंका के नाम पर हैवान बने पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर नृशंस हत्या कर दी है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी को कुछ घंटे पहले ही पुलिस ने धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया था और बाद में जेल भेजने के बजाय छोड़ दिया गया। घर पहुंचते ही आरोपी ने जो किया, उसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। आरोपी संजय चौहान ने पहले अपनी पत्नी सुमन चौहान (36) पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मां की चीख-पुकार सुनकर बीच-बचाव करने आई 14 वर्षीय मासूम बेटी पर भी उसने जानलेवा हमला कर दिया। खून से लथपथ बच्ची जिंदगी और मौत के बीच झूलती रही। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद लसूडिया थाने पहुंचा और पुलिस से कहा- "मैंने अपनी बीवी...