मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- जनपद में इन दिनों काफी बारिश हो रही है। पिछले दो दिन से बारिश रूकी हुई थी। मंगलवार की सुबह दो घंटे तक लगातार तेज बारिश हुई, जिससे दिन का तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जनपद में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। पहाड़ों पर भी अत्यधिक बारिश होने के कारण जनपद की गंगा, बाण गंगा, सोलानी व बैराज का जलस्तर भी काफी ऊपर पहुंच गया, जिससे क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात हो गए। किसानों की फसलें भी जलमग्न हो गयी हैं। यही नहीं मुजफ्फरनगर से बिजनौर मार्ग भी बंद करना पड़ा। पिछले दो दिन से जनपद में बारिश रूकी हुई थी। मंगलवार को सुबह सवेरे मौसम फिर पलट गया और आसमान में बादल छा गए तथा करीब 6 बजे से 8 बजे तक काफी तेज बारिश हुई, हालांकि यह बारिश 10 बजे तक होती रही। उसके बाद धूप निकल गई। सुबह बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज क...