प्रयागराज, जुलाई 9 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। शहर में बुधवार सुबह तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लगातार दो घंटे की तेज बारिश की वजह से शहर की कई सड़कों और मोहल्लों में पानी भर गया। लीडर रोड, काटजू रोड, रामबाग, बाई का बाग, राम भवन चौराहा, मुट्ठीगंज,टैगोर टाउन, सीएमपी चौराहा की सड़कें भी पानी में डूब गईं। बाई का बाग, बंगाली टोला की गलियों में भी घंटों पानी भरा रहा। चार दिन पहले हुई बारिश से करेली की जाफरी कॉलोनी उबर नहीं पाई थी और सुबह की बारिश के बाद कॉलोनी की स्थिति बहुत खराब हो गई। कॉलोनी की कई गलियों में चार फीट तक पानी भर गया। देर रात तक कॉलोनी से पानी नहीं निकल पाया था। कीडगंज, राजरूपपुर के आनंदपुरम, देवघाट झलवा कॉलोनी, सुलेमसराय के साकेत नगर, मीरापट्टी की सड़कें घंटों जलमग्न रहीं। पहले से बदहाल छोटा बघाड़ा का नाला ओवरफ्...