प्रयागराज, जुलाई 9 -- प्रयागराज। शहर में बुधवार सुबह तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सुबह लगभग आठ बजे बारिश शुरू होते ही कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। लगातार दो घंटे बारिश की वजह से शहर की कई सड़क और मोहल्लों में पानी भर गया। लीडर रोड, काटजू रोड, रामबाग, बाई का बाग में जलभराव हुआ। रामभवन चौराहा, मुट्ठीगंज की सड़कें भी पानी में डूब गईं। बारिश के बाद एकबार फिर करेली के जाफरी कॉलोनी की स्थिति खराब हो गई। कॉलोनी का भूमिगत नाला साफ नहीं होने के कारण चार दिन पूर्व हुई बारिश का पानी निकल नहीं पाया था। सुबह भी दो घंटे की बारिश से कॉलोनी की कई गलियों में चार फीट तक पानी भर गया। राजरूपपुर के आनंदपुरम, देवघाट झलवा कॉलोनी की सड़कें जलमग्न हो गईं। पहले से बदहाल छोटा बघाड़ा का नाला ओवरफ्लो हुआ तो कच्ची सड़कों पर पानी भरा और आवागमन ठप हो गया। ...