नई दिल्ली, अगस्त 13 -- पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित जीटीबी अस्पताल में हर दिन करीब 850 लोगों को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाई जा रही हैं। इनमें 250 लोग नए मरीज आ रहे हैं, जिनमें से लगभग 70 से 100 मरीज कुत्ते के काटने के लिए एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।इंजेक्शन लगाने के लिए शेल्टर बनाया गया अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने के लिए एक शेल्टर स्थापित किया है। इसमें एक बार में ढाई सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था है। सुबह से लेकर दोपहर तक लोगों को इलाज मिलता है। मरीज यासीर ने बताया कि मैं सुबह सात बजे अपना नंबर ले लेने के लिए अस्पताल पहुंच गया था। अस्पताल में सुबह नौ से 9.30 बजे के बाद एंटी रेबीज इंजेक्शन लगना शुरू हुआ। मेरा नंबर दोपहर बाद तक आया।सबसे ज्यादा बच्चे शिकार हो रहे एलएनजेपी अस्पताल की मुख्य सीएमओ डॉ. रितु ने...