बाराबंकी, मई 5 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में शहर के राजपुरम कॉलोनी में शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक से दो अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। घटना सिंह पेट्रोल पंप के पास की है। पल्सर बाइक पर सवार लुटेरे पीछे से युवक के पीछे से आए थे। पीड़ित की पिता की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। राजपुरम कॉलोनी के आर्यन अवस्थी पुत्र दिलीप कुमार अवस्थी रोजाना की तरह शनिवार की सुबह 5:30 बजे वॉक से लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए पल्सर बाइक सवार दो बदमाश उनका मोबाइल छीनकर पल्हरी चौराहे की ओर भाग निकले। पीड़ित ने शोर मचाया। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते बदमाश आंखों से ओझल हो गये थे। पीड़ित ने बताया मोबाइल में जियो सिम के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज भी सुरक्षित थे, जिन्हें लेकर परिवार चिंतित है। आर्यन ...