पीलीभीत, अप्रैल 12 -- मझोला। पूरनपुर हाईवे के बाद अब खबर टनकपुर हाईवे से हैं। सड़क सुरक्षा को लेकर किए जा रहे तमाम प्रयासों के बीच इधर एकाएक हादसों में बढोत्तरी हुई है। सुबह मॉर्निंग वॉक को निकले एक बुजुर्ग की टनकपुर पीलीभीत हाईवे पर पोलीगंज के नजदीक सड़क हादसे में मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह टनकपुर पीलीभीत हाईवे पर टहल रहे वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची न्यूरिया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। हादसा टनकपुर हाईवे पर थाना न्यूरिया क्षेत्र के मझोला के करीब शुक्रवार सुबह नौ बजे हुआ। उत्तराखंड के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के पोलीगंज स्थित इसाइ कॉलोनी निवासी 82 वर्षीय याकूब मसीह जनवरी माह से अपनी पुत्री पिंकी के घर रह रहे थे। रोज की तरह शुक्रवार सुबह साढ़े पांच ब...