मऊ, नवम्बर 26 -- मऊ, संवाददाता। थाना कोपागंज क्षेत्र अंतर्गत डांड़ी पेट्रोल पम्प के पास बुधवार की अल सुबह लगभग साढ़े छह बजे टहलने निकले पूर्व ग्राम प्रधान प्रत्याशी के ऊपर चार से पांच बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में पूर्व ग्राम प्रधान प्रत्याशी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना को लेकर पुलिस सीसी कैमरे के फुटेज से जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव निवासी और पूर्व ग्राम प्रधान प्रत्याशी 37 वर्षीय महेश बुधवार की सुबह नित्य की भांति टहल रहे थे। इसी दौरान कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डांड़ी पेट्रोल पम्प के पास बाइक सवार आधा दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाशों ने लाठी-डंडे से उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में महेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना क...