हरिद्वार, दिसम्बर 21 -- रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। मानसिक रूप से अस्वस्थ एक महिला को कुछ लोगों ने खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पीड़िता के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों और एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को सौंपी गई शिकायत के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 5:40 बजे महिला घर से टहलने निकली थी। मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे रास्ता भटककर एक घर में चली गईं। इसी बात को लेकर आरोपी राहुल, इंदर, आशु, नागेश, राकेश और एक महिला ने पीड़िता को घेर लिया। आरोप है कि सबने मिलकर महिला को खंभे से बांध दिया। इसके बाद लात-घूंसे और डंडों से बुरी तरह पीटा। इस दौरान गाली-गलौज की गई और जा...