प्रयागराज, मई 25 -- गद्दोपुर ज्ञान कुंज कॉलोनी के बाहर शनिवार को घर से कुछ दूर सुबह टहलने निकली महिला का अपाचे सवार बदमाशों ने गले से सोने का चेन छीनकर फरार हो गए। महिला के पति ने रविवार को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ फाफामऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक, गद्दोपुर ज्ञान कुंज कॉलोनी के रहने वाले चंद्रभूषण मिश्रा का आरोप है कि उनकी पत्नी पिंकी पांडेय अपनी जेठानी वंदना मिश्रा के साथ शनिवार को भोर में पांच बजे घर से कुछ दूर मॉर्निंग वॉक करने गई थीं। जैसे ही कॉलोनी के पास लौटीं, तभी सफेद अपाचे सवार दो बदमाश उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...