हापुड़, अगस्त 19 -- हापुड़ में सोमवार सुबह झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि दोपहर को मौसम साफ हो गया और तेज धूप खिलने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। हापुड़ में रविवार रात से ही बादल छाए हुए थे। अल सुबह से झमाझम बारिश शुरू हो गई, जो सुबह 10 बजे तक जारी रही। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। बारिश की वजह से तापमान लुढ़कर 29 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। लेकिन दोपहर में मौसम साफ होने लगा। करीब डेढ़ बजे से तेज धूप खिलनी शुरू हो गई। ऐसे में लोगों को फिर से गर्मी का अहसास हुआ। दोपहर के समय एसी-कुलर से बाहर निकलते ही लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ी। जबकि तेज धूप मई-जून जैसी झुलसाने वाली गर्मी का अहसास कराती रही। ऐसे में दोपहर के ...