बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- जनपद की हवा में सुधार नहीं हो रहा है। हवा में जहरीले कण घुलने के कारण लोग चैन की सांस नहीं ले पा रहे हैं। हालांकि बीते दो दिनों से एक्यूआई में 30 से 40 अंक तक की गिरावट हुई है, लेकिन हवा साफ नहीं हो रही है। अब भी प्रदूषण का असर बरकरार बना हुआ है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में गुरुवार को एक्यूआई 269 पर पहुंच गया है। एक्यूआई ओरेंज जोन में पहुंचने से पुराने मरीजों के साथ सामान्य लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ा। पिछले कई दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार चल रहा था। अब दो दिनों से एक्यूआई गिरकर 269 तक पहुंच गया है, लेकिन हवा की सेहत में अब भी सुधार नहीं हो पा रहा है। हवा जहरीली होने के कारण लोगों को चैन की सांस नहीं मिल पा रही है। नमी बढ़ने के कारण सुबह-शाम प्रदूषण के जहरीले कण निचली सतह पर ...