बरेली, दिसम्बर 23 -- बरेली। सुबह घने कोहरे के बाद भगवान भाष्कर मेहरबान हुए और धूप खिली। इससे तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा और लोगों को ठंड और गलन से भी राहत मिली है। हालांकि शाम होने के साथ ही एक बार फिर धुंध छाने लगी और हवा चलने से सर्दी-गलन का असर फिर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले दो दिन तक सुबह-शाम कोहरा छाया रहेगा। तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव हो सकता है। सोमवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता 30-40 मीटर के बीच रही। करीब 10 बजे से कोहरा छंटना शुरू हुआ लेकिन हवा चलने की वजह से गलन से लोग कांपते रहे। एक घंटे में मौसम में तेजी से बदलाव हुआ। कोहरा छंट गया और धूप निकलने से ठंड का असर भी कम हो गया। गलन और सर्दी से लोगों को थोड़ा राहत मिली। दिन के तापमान में बीते चौबीस घंटे में खास बदलाव नहीं हुआ। दिन में ...