बिजनौर, दिसम्बर 22 -- जिले में सर्दी का असर लगातार देखने को मिल रहा है। सुबह घना कोहरा छाया रहा, लेकिन दस बजे के बाद धूप निकलने से मौसम में दिनभर गुनगुना एहसास बना रहा। रविवार को न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार की सुबह जिले में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के चलते कम दृश्यता के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट व फॉग लाइट जलाकर चलना पड़ा। सुबह के समय लोग घरों से बाहर निकलने से बचते दिखे। सुबह के समय अधिकांश बाजारों और प्रमुख चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा और आम दिनों की तुलना में सड़कों पर आवाजाही काफी कम रही। हालांकि, सुबह दस बजे के बाद सूर्य देव के दर्शन होने से लोगों को राहत मिली। धूप निकलने के साथ ही मौसम कुछ गुनगुना हुआ और ठिठुरन में कमी आई। मौसम विभाग के अनुसार जिले का अधिकतम तापम...