हाथरस, मई 14 -- फोटो:24-शहर के अलीगढ़ रोड स्थित बागला जिला अस्पताल के बाहर मंगलवार की दोपहर को धूप से बचने के लिए छाता लेकर जाती महिला। फोटो:25-शहर के तालाब चौराहा स्थित ओवरब्रिज के नीचे मंगलवार की दोपहर को गर्मी से राहत पाने के लिए गन्ने का जूस पीते युवा। फोटो:29-शहर के मथुरा रोड पर मंगलवार की शाम को तेज हवाओं के बीच सड़क पर छाया धूल का गुब्बार। फोटो:30-शहर के मथुरा रोड पर मंगलवार की शाम को तेज हवाओं के बीच जाती छात्राएं। सुबह छाए रहे बादल, शाम का चली तेज हवाएं मंगलवार की सुबह छाए रहे बादत तो शाम को मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ा दोपहर से शाम तक सूरज की तपिश और गर्म लू के थपेड़ों की वजह से लोग रहे परेशान। अधिकतम तापमान 39 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हाथरस। मंगलवार को एक बार फिर मौसम का अलग मिजाज दिखाई दिया। सुबह आसमान ...