संतकबीरनगर, अप्रैल 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पिछले एक सप्ताह से चल चल रही लू से लोगों को दो दिन से राहत मिल गई। सोमवार को भी भोर से ही आसमान में काले घने बादल छाए रहे। ऐसा लग रहा था कि भारी बारिश होगी, लेकिन बारिश नहीं होने से किसानों ने राहत की सांस ली है। किसानों का जरूरी काम काज लटका हुआ। लोग जल्द से जल्द अपने बाहरी काम को समेटने में जुटे हुए हैं। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम का मिजाज जिले में पल-पल बन और बिगड़ रहा है। एकाध किसानों को छोड़ दिया जाए तो शेष किसानों की गेहूं मड़ाई पूरी हो चुकी है। तीन से पांच प्रतिशत किसान ऐसे होंगे, जिनका भूसा अभी तक नहीं रखा गया है, उन्हीं किसानों का काम पिछड़ा हुआ है। अभी तक किसान फसलों को सहेजने में जुटे हुए थे। अब अपने कंडों व उपलों को सुरक्षित करने में लग गए हैं। बारिश...