बुलंदशहर, मई 8 -- ओलावृष्टि के साथ बारिश के बाद बुधवार रात तक तो गर्मी से राहत रही, लेकिन गुरुवार को दिन निकलने के साथ ही लोग पसीना-पसीना हो गए। हालांकि आसमान में बादलों की आवाजाही रही। दिन बढ़ने के साथ ही धूप छांव का मौसम हो गया। दोपहर के समय तपिश ने भी बेहाल कर दिया। न्यूनतम तापमान 23 और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को बारिश होने की संभावना है। बादलों के छाए रहने का सिलसिला अभी बना रहेगा। पिछले एक सप्ताह से मौसम में रोजाना बदलाव हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश की संभावना बनी हुई है। दोपहर के समय कभी धूप तो कभी छांव का मौसम बना हुआ है। बुधवार शाम बारिश के बाद गर्मी से कुछ राहत मिली थी, लेकिन गुरुवार को फिर तपिश और उमस से लोग पसीनों में तर-बतर हो गया। गर्मी के चलते जनजीवन...