मुरादाबाद, अक्टूबर 9 -- शाम छह बजे के बाद खनन महंगा पड़ेगा। तत्काल एक्शन होगा। एसडीएम बिलारी ने बताया कि किसानों के व्यक्तिगत उपयोग के लिए 100 घन मीटर तक के आवेदन ही डीम्ड अनुमतियां हैं। इस तरह की अनुमतियों में भारी वाहन यथा जेसीबी, डम्पर आदि का प्रयोग वर्जित रहता है ऐसी अनुमतियों के धारक अपने ट्रैक्टर एवं ट्रालियों पर आवेदन की प्रतियों को चस्पा करेंगे। पुलिस, प्रशासनिक ऐसे अनुमति धारकों को कदापि परेशान नहीं करेंगे। अनुमति धारक भी सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही खनन, परिवहन करेंगे। टीम इस तरह काम करेगी उपजिलाधिकारी बिलारी के साथ टीम सदस्य प्रभारी निरीक्षक थाना बिलारी, राजस्व निरीक्षक बिलारी व लेखपाल क्षेत्र बिलारी हैं। टीम प्रभारी अंकित गिरि तहसीलदार बिलारी के साथ टीम सदस्य प्रभारी निरीक्षक थाना कुन्दरकी, सोनकपुर, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक ...