संभल, जुलाई 13 -- जनपद में रविवार का दिन गर्मी और राहत, दोनों का मिला-जुला अहसास लेकर आया। सुबह से ही तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। सूरज की तपिश इतनी तीव्र थी कि लोग सुबह से ही छाया और ठंडक की तलाश में नजर आए। उसके बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल सकी। रविवार को अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सैल्यिस रिकार्ड किया गया। जनपद में गुरुवार को चन्दौसी व अन्य हिस्सों में झमाझम बारिश हुई थी। जिससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली थी, लेकिन गुरुवार के बाद में सुबह से प्रतिदिन तेज धूप व उमस भरी गर्मी लोगों को खूब परेशान कर रही है। हालाकि शनिवार की शाम को भी बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी, लेकिन रविवार की सुबह से मौसम बदल गया। तेज धूप ने लोगों को दिनभर खूब परेशान किया। चिलचिलाती धूप व गर्मी से ब...