कोडरमा, दिसम्बर 14 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि ग्रिज़ली विद्यालय के सभागार में शनिवार को "पावर ऑफ हैबिट्स" विषय पर एक प्रेरक व्यक्तित्व विकास परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इस्कॉन के मेंटर डॉ. केशवानंद दास थे। डॉ. केशवानंद दास ने आदतों के निर्माण, उनके प्रभाव तथा उन्हें सकारात्मक दिशा में परिवर्तित करने की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किसी आदत का विकास निरंतर अभ्यास से होता है और किसी क्रिया को कम से कम 40 बार दोहराने पर आदत का रूप ले लेती है। डॉ. दास ने विद्यार्थियों को सफल व्यक्तियों से प्रेरणा लेने, रात नौ बजे सोने तथा प्रातः चार बजे जागने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रातः 4 से 6 बजे का समय अध्ययन, आत्मविकास और ऊर्जा संवर्धन के लिए सर्वोत्तम होता है। साथ ही "जर्नी होम" पुस्तक पढ़ने की ...