दरभंगा, नवम्बर 13 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर शांतिपूर्ण और पूर्ण पारदर्शिता के साथ मतगणना कार्य संपन्न करने के लिए गुरुवार को बाजार समिति, शिवधारा में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने ब्रीफिंग की। एसएसपी ने कहा कि मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी। केवल मान्य परिचय पत्रधारी कर्मी प्रवेश कर सकेंगे। मुख्य द्वार पर तैनात पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह फ्रिक्सिंग सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बल प्रात: चार बजे तक अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर विधि व्यवस्था संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। मतगणना स्थल एवं उसके आसपास कई सीसीटी...