हजारीबाग, फरवरी 11 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता महांकुभ से बस से लौट रही संजू देवी सोमवार की सुबह चार अपने बेटे को पढ़ने के लिए फोन पर उठाकर खुद सदा के लिए सो गयी। सोमवार को हादसे के बाद शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पहुंचे जीतेंद्र कुमार यह कहकर फूट फूट कर रो रहे थे। वह बता रहे थे कि उनकी पत्नी को अपने बेटे पर गुमान था कि वह टॉपर बनेगा। उनके बेटे की 15 फरवरी से 10 वीं की परीक्षा है। मां को उसकी खूब चिंता रहती थी। महाकुंभ से लौट रही थी इसी बीच वह सुबह चार बजे अपने बेटे को फोन करके पढ़ने के लिए जगाई। तब मैं खुद सोया हुआ था बाद में बेटे से पूछा कि मम्मी ने क्या कहा। बेटे ने बताया कि मम्मी ने पढ़ने के लिए कहा था। उनके विलाप से पूरा माहौल कारूणिक हो गया था। विदित हो कि चार बजे सुबह संजू ने अपने पुत्र को उठाया और खुद सुबह में चार बजे ...