मैनपुरी, मई 26 -- एक दिन पूर्व तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के बाद सोमवार को भी मौसम सुहावना बना रहा। सुबह से शाम तक आसमान में बादल छाए रहे। सुबह 9 बजे तक और दोपहर में रुक-रुककर कुछ समय के लिए बूंदाबांदी भी हुई। काली घटाएं छाने के साथ ही तेज हवाएं चलीं। जिससे गर्मी से राहत बनी रही। सुहावने मौसम का लोगों ने छतों पर लुत्फ उठाया। रविवार की सुबह जनपद का मौसम अचानक बदल गया था। तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। जिससे मौसम सुहावना हो गया था। हालांकि सुबह 10 बजे के बाद आसमान से बादल छट गए और धूप खिलने से गर्मी का एहसास होने लगा। सोमवार को तड़के लोग जागे तो आसमान में घटाएं छायी हुई थी। काली घटाओं को देख झमाझम बारिश की संभावना हो गई। हवाएं भी उत्तर दिशा से दक्षिण की ओर से तेजी के साथ चलीं। सुबह के समय रुक-रुककर फुहारनुमा बूंदाबांदी हुई। जिससे मौसम पूरी तरह...