भदोही, अप्रैल 29 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कालीन नगरी में मौसमा का दोहरा मिजाज लोगों को बीमार कर दे रहा है। सुबह ठंडी बयार चली तो हल्का सिहरन का एहसास हुआ। लेकिन दस बजते ही धूप इतना तेज हुआ कि लोग गर्मी से बेचैन होने लगे। धूप से बचाव को लोग रुमाल से चेहरा ढंककर घर से बाहर निकलते नजर आए। ऐसे में महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल हो या निजी नर्सिंगहोम हर तरफ मरीजों में वृद्धि होता जा रहा है। मौसम के दोहरे चरित्र से लोग बीमार पड़ जा रहे हैं। सरकारी अस्पताल हो या निजी नर्सिंगहोम हर तरफ मरीजों में इजाफा हो रहा है। मौसम विभाग की माने तो सोमवार को अधिकतम तापमान 37.2 व न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सुबह ठंडी हवा चलने से पारा 23 डिग्री और तीखी धूप से अधिकतम 37.2 डिग्री रहा। तड़के चली ठंडी बयार ने सिहरन का एहसास कराया। चल रही ठंडी हवा के बीच लोग सैर ...