कोरबा, दिसम्बर 23 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा में आज अज्ञात हमलावरों न एक स्थानीय भाजपा नेता की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से भाजपा नेता की हत्या की है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह हमला सुबह करीब 10 बजे कटघोरा इलाके के केशला गांव में हुआ। कोरबा के पुलिस अधीक्षक (SP) सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि अक्षय गर्ग, जो एक निर्माण ठेकेदार और कटघोरा जनपद पंचायत के सदस्य थे, जब सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गए थे, तब तीन नकाबपोशों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हमलावर एक काली कार में आए और उन्होंने बर्बरतापूर्वक हमला किया। अधिकारी ने बताया कि गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हमलावरों...