प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 21 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के रायपुर भगदरा निवासी 40 वर्षीय विजय यादव शादी विवाह में खाना बनाने का काम करता था। गुरुवार की सुबह वह घर से निकला था। देर शाम करीब पांच बजे गांव के बाहर खेत के पास ग्रामीणों ने उसे अचेत पड़ा देखा। ग्रामीणों से सूचना पाकर परिजन खेत में पहुंचे और युवक को अचेतावस्था में लालगंज ट्रामा सेंटर ले गए। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान देर रात युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत को लेकर परिजन जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जता रहे हैं, जबकि चिकित्सक झुलसने से मौत की वजह बता रहे हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बारे में लालगंज कोतवाल नीरज यादव का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

हिं...