बिजनौर, दिसम्बर 30 -- जिलेभर में सर्दी का प्रकोप बरकरार है। घना कोहरा और शीतलहर के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सुबह घना कोहरे के चलते दृश्यता 30 से 40 मीटर तक रही। जिसके चलते वाहनों को लाइट जलाकर चलाना पड़ा। दोपहर बाद सूर्य देवता ने दर्शन दिए, लेकिन धूप बेअसर नहीं रही। धूप निकलने के बाद भी ठंड का एहसास कम नहीं हुआ। सोमवार को न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार को सुबह जिले में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के चलते कम दृश्यता के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट व फॉग लाइट जलाकर चलना पड़ा। सुबह के समय लोग घरों से बाहर निकलने से बचते दिखे। दोपहर के समय आसमान साफ हुआ और सूर्य देवता भी प्रकट हुए। जिससे हल्की धूप निकली, लेकिन यह ठंड को मात नहीं दे...