पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया सहित कोसी-सीमांचल इलाके में बुधवार को मौसम ने लोगों को हैरान कर दिया। सुबह से ही शहर और ग्रामीण इलाकों में घना कुहासा छाया रहा, जिससे दृश्यता घटकर महज 100 मीटर रह गई। सड़कों पर चलने वाले वाहन रेंगते नजर आए और कई जगहों पर सुबह के समय ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हुई। घना कोहरा के कारण सुबह की आद्रता 100 प्रतिशत और शाम की आद्रता 76 प्रतिशत रही। सुबह के समय तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया, जिससे ठंड का असर फिर से बढ़ गया। मौसम विभाग के अनुसार, पूरब दिशा से नमी युक्त हवा के प्रवाह के कारण वातावरण में नमी का स्तर बढ़ा, जिस वजह से कुहासे की तीव्रता भी अधिक रही। बुधवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड ...